इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम
49.5 ओवर में 223 रन पर आउट हो गई। सेंटनेर ने 71 गेंदों पर चार चौकों व दो
छक्कों की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए। हामिश निकोलस ने 55 और मार्टिन
गुप्टिल ने 47 रन का योगदान दिया। कप्तान केन विलियमसन (14), विकेटकीपर टॉम
लैथम (10), कोलिन डी ग्रैंडहोमे (6), कोलिन मुनरो (0), चैपमैन (0) फ्लॉप
साबित हुए। वोक्स और आदिल राशिद ने 3-3 और टॉम कुरैन ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...
हमें परिणाम पाने के लिए थोड़ा जोख़िम लेना होगा - रोहित शर्मा
कौन खत्म करेगा महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व?
मुलानी- कोटियन ने तीन-तीन विकेट झटके, मुंबई ने चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया को 416 रन पर समेटा
Daily Horoscope