क्राइस्टचर्च। इंग्लैंड ने यहां शनिवार को खेले गए पांचवें व अंतिम वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया। इंग्लैंड के सामने 224 रन का लक्ष्य था, जो उसने 32.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैन ऑफ द मैच जोस बटलर ने 60 गेंदों पर नौ चौकों व छह छक्कों की मदद से 104 रन ठोके। उन्होंने एलेक्स हेल्स के साथ पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। हेल्स ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की बदौलत 61 रन बनाए। कप्तान ईयोन मोर्गन 8 रन ही बना सके।
बेन स्टोक्स 26 और जोए रूट 23 रन पर नाबाद लौटे। ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनेर और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया। सोढ़ी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 7.4 ओवर में 78 रन ठुकवा दिए। क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : भारत पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार
बांग्लादेश के वे गेंदबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट, टीम इंडिया में जहीर नंबर वन
Daily Horoscope