नई दिल्ली। भारत ने हाल ही वेस्टइंडीज को घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से धो दिया। टीम इंडिया ने राजकोट और हैदराबाद में खेले गए दोनों टेस्ट पर तीन दिन में ही कब्जा कर लिया। राजकोट में जीत के हीरो दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ थे। खास बात ये है कि यह शॉ के करिअर का पहला टेस्ट था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साल भारत के लिए 5 क्रिकेटर्स ने डेब्यू किया, जिनमें से शॉ का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। शॉ ने 154 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 134 रन जुटाए। भारत ने यह टेस्ट पारी और 272 रन से जीता। 18 वर्षीय शॉ के नेतृत्व में इस साल भारत ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब भी जीता था।
पृथ्वी शॉ के अलावा 4 और भारतीयों ने वर्ष 2018 में टेस्ट में किया डेब्यू। आईए देखें कैसा रहा उनका पहला टेस्ट :-
पीकेएल 10: तमिल थलाइवाज ने सागर राठी को बनाया कप्तान
पुरुषों के राष्ट्रीय हॉकी कोचिंग शिविर के लिए 39 सदस्यीय कोर ग्रुप घोषित
ला लीगा: गिरोना और एथलेटिक बिलबाओ के ड्रा के बाद रियल मैड्रिड शीर्ष पर कायम
Daily Horoscope