• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

एक दिन में ही सिमटी यूपी-हरियाणा की पारियां, देखें 3 और मैच का हाल

रोहतक। सौरभ कुमार (33/7 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के पहले दिन रविवार को हरियाणा की पहली पारी 110 रनों पर समेट दी। चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम पर जारी इस मैच में हरियाणा ने भी करारा जवाब देते हुए अजीत चहल (16/5 विकेट) और हर्षल पटेल (32/3 विकेट) के दम पर उत्तर प्रदेश की पहली पारी 133 रनों पर समाप्त कर दी।

हरियाणा के लिए पहली पारी में केवल हिमांशु राणा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी खिलाड़ी 20 रनों का योगदान भी नहीं दे सका। उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में रिंकु सिंह ने अपने बल्ले से सबसे अधिक 43 रन बनाए। रिंकु के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सका। अपनी दूसरी पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक हरियाणा ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए हैं।

बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम पर जारी एक अन्य मैच में जम्मू एवं कश्मीर की ओर से मिले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार कर असम ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर केवल 128 रन ही बनाए। असम की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और मृनमॉय दत्ता ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। वह इस पारी में नाबाद रहे। जम्मू एवं कश्मीर के लिए रोहित शर्मा और उमर नजीर मीर ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं इरफान पठान और रसिख सलाम को दो-दो सफलताएं मिली।

मुख्तर हुसैन (39/5 विकेट) और अरुप दास (52/3 विकेट) की गेंदबाजी से अच्छी प्रतिक्रिया देकर असम ने जम्मू एवं कश्मीर की पहली पारी 144 रनों पर समाप्त कर दी। कामरान इकबाल (64) ने मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, इरफान ने 35 रनों का योगदान दिया। इसके बाद असम ने स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए अपनी दूसरी पारी में छह रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-20 wickets fall in UP-Haryana match, see 3 more ranji trophy matches
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up-haryana match, ranji trophy matches, ranji trophy 2018-19, saurabh kumar, jammu and kashmir, assam, odisha, services, tripura, jharkhand, goa, rajasthan, उत्तर प्रदेश, रणजी ट्रॉफी, हरियाणा, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved