• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गुजरात प्रीमियर लीग में कैफ-लारा सहित खेलेंगे ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

अहमदाबाद। देश में शुरू हुई तमाम राज्य क्रिकेट लीगों की कतार में अब गुजरात भी शामिल होने वाला है। गुजरात प्रीमियर लीग (जीपीएल) का पहला संस्करण 28 मई से शुरू हो रहा है। फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग का अंत 10 जून को होगा। इसके मैच सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुजरात से पहले तमिलनाडु, कर्नाटक और मुंबई ने अपनी-अपनी लीगों का आयोजन किया है और अब इस फेहरिश्त में गुजरात भी शामिल हो गया है।

जीपीएल का मकसद गुजरात की उभरती क्रिकेट प्रतिभा को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडिय़ों के रहते घरेलू खिलाडिय़ों को सीखने का अवसर प्रदान करना है। इस लीग में छह पूर्व भारतीय खिलाड़ी 18 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी इस 12 दिवसीय टूर्नामेंट में खेलेंगे। लीग में शामिल प्रत्येक टीम में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, तीन न्यू-कैप खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे।

इस टूर्नामेंट के दौरान 18 मैचे खेले जाएंगे। इस लीग में मोहम्मद कैफ, ओवैस शाह, हर्षल गिब्स, मखाया नतीनि, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्रयू साइमंड्स, एलिस्टर कैम्पबेल, रिकाडरे पावेल, टीनो बेस्ट, मैथ्यू होगार्ड, चाल्र्स कोवेंट्री, फरवेज महरूफ, चमारा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन कैम्प, रमेश पोवार जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-18 Former international players including Kaif and Lara will play in Gujarat Premier League
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 18 former international players, mohammad kaif, brian lara, gujarat premier league, gpl, muralitharan, ajantha mendis, surat, ahmedabad, rajkot, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved