नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की 17 वर्षीय महिला क्रिकेटर एमेलिया केर (नाबाद 232 रन) ने आयरलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया है। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर (पुरुष या महिला) हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोहरा शतक लगाने वाली बेलिंडा क्लार्क के बाद दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क का 21 साल पहले बनाया गया नाबाद 229 रनों का वल्र्ड रिकॉर्ड (महिला क्रिकेट) भी तोड़ डाला। 16 दिसंबर, 1997 को क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ 155 गेंदों में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी।
232 रनों की पारी में लगाए 31 चौके दो छक्के
ओपनर एमेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 145 गेंदों में नाबाद 232 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइकरेट 160 का रहा। उनके और कास्परेक (113) की सेंचुरी की बदौलत न्यू जीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट पर 440 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम ने लगातार तीसरे मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बटोरने का कारनामा किया है।
इन दोनों के अलावा कीवी टीम के लिए ओपनर एमी स्टेर्थवेट ने 45 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली।
पंत से मेरी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं : साहा
आईडीबीआई फेडरल मैराथन में पुशअप चैलेंज की अगुवाई करेंगे सचिन
WC 2019 : रोचक और चुनौतीपूर्ण होगा बदला हुआ फॉरमेट, ये है पूरी रिपोर्ट
Daily Horoscope