दुबई। दुबई में रविवार को हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए 12 टीमें क्वालिफाई करेंगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शीर्ष आठ टीमों के साथ वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका का चयन होगा। साथ ही 14 नवंबर 2022 को जारी होने वाली आईसीसी टी20 रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों को शामिल किया जाएगा। यानी आठ टीमें वर्ल्ड कप 2022 की टॉप टीमें होंगी जबकि दो टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका विश्व कप की मेजबानी करेंगी। अन्य दो टीमों का चयन आईसीसी टी20 रैंकिंग से किया जाएगा। इस तरह कुल 12 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालिफाई करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अगर वेस्टइंडीज इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में शीर्ष आठ में रहता है तो रैंकिंग के आधार पर तीन टीमें चयनित की जाएंगी। यदि वह शीर्ष आठ से बाहर रहती है तो केवल दो टीमें रैंकिंग से क्वालीफाई करेंगी।
वहीं, टूर्नामेंट में 20 टीमें होंगी। शेष आठ स्थानों का फैसला रीजनल क्वालिफिकेशन प्रॉसेस के जरिए किया जाएगा।
आईसीसी ने पहली बार अंडर 19 महिला टी20 विश्वकप कराने का निर्णय लिया है। अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2023 में आयोजित होगा। यह अगले साल जनवरी में 16-टीम के रूप में आयोजित किया जाएगा, 41-मैचों की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका द्वारा की जाएगी।
--आईएएनएस
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
Daily Horoscope