नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार फिर रॉयल चैलेेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की झोली खाली ही रहेगी। रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल-12 के 46वें मुकाबले में 16 रन की हार के साथ ही आरसीबी की अंतिम चार (प्लेऑफ) में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर कप्तान श्रेयस अय्यर (52) और शिखर धवन (50) के अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम सात विकेट पर 171 रन तक ही पहुंच पाई। विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 23 रन का योगदान दिया। यह आरसीबी की टी20 क्रिकेट में 100वीं हार है। वह इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरी टीम है।
अब हम देखेंगे टी20 में सर्वाधिक हार झेलने वाली 5 और टीमों का रिकॉर्ड :-
अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
Daily Horoscope