नई दिल्ली| दो बार ओलंपिक ख ेल चुके बैडमिंटन खिलाड़ी दीपांकर भट्टाचार्जी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित पाए गए हैं। गुरुवार को मुंबई में उनके ब्रेन की सर्जरी होगी। भट्टाचार्जी को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकीोर्जरी होगी। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएआई ने एक ट्वीट में कहा, दो बार के ओलंपियन और राष्ट्रीय चैंपियन दीपांकर भट्टाचार्जी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 4 फरवरी को उनके ब्रेन की सर्जरी की जाएगी।
1 फरवरी, 1972 को असम में जन्मे भट्टाचार्जी ने 1992 के बार्सिलोना और 1996 के अटलांटा ओलंपिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामे्ट्स में देश का प्रतिनिधित्व किया।
49 वर्षीय तीन बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं और दो बार उपविजेता रहे हैं। बार्सिलोना ओलंपिक में, वह प्री-क्वार्टर तक पहुंचे थे।
साल 2004 में उन्होंने खेल से संन्यास लिया था।
- आईएएनएस
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
Daily Horoscope