बासेल। भारतीय शटलर एच.एस. प्रणॉय को स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना कर बाहर होना पड़ा है। शुक्रवार देर रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के दूसरी वरीय शी युकी ने प्रणॉय को 16-21, 21-15, 21-16 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। प्रणॉय की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
युकी और प्रणॉय का सामना अब तक दो बार हुआ था, जिसमें दोनों 1-1 से बराबरी पर थे। इस तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर युकी ने 2-1 से बढ़त बना ली है। इससे पहले, शुक्रवार को ही मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को हारकर बाहर होना पड़ा था। प्रणव और रेड्डी की जोड़ी को चीन के झांग नान और ली यिनहुई ने 21-19, 21-17 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था।
(IANS)
सेरी-ए : बोलोग्ना को हराकर टॉप-4 में पहुंची जुवेंतस
भारत की यू-16 टीम ने दोस्ताना फुटबाल मैच में यूएई को 1-0 से हराया
हमें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ लिफ्ट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई : अश्विन
Daily Horoscope