सिंगापुर। ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु को ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता नोजोमी ओकुहारा ने शनिवार को हराकर सिंगापुर ओपन से बाहर कर दिया। जापानी खिलाड़ी ने वल्र्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु को सीधे गेमों में 21-7, 21-11 से करारी शिकस्त दी। दोनों खिलाडिय़ों के बीच यह अब तक का 14वां मुकाबला था, दोनों ने सात-सात मैच जीते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंधु की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है। वल्र्ड नंबर-3 ओकुहारा ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दमदार शुरुआत की और पहले पांच अंक अपने नाम किए। सिंधु ने बीच में एक अंक लिया, लेकिन वे ओकुहारा की तेजी के सामने जूझती नजर आईं। कड़े मुकाबलों में अपनी वापसी के लिए मशहूर सिंधु पहले गेम में ऐसा नहीं कर पाई और कई गलतियां कीं।
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
हैदराबाद स्टेडियम में अभ्यास करती हुई नजर आई पाकिस्तानी टीम
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
Daily Horoscope