जकार्ता। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मलेशिया की जो जिन वेई को मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वल्र्ड नम्बर-3 भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने 31 मिनट के भीतर वेई को सीधे गेमों में 21-12, 21-9 से मात दी। सिंधु की टक्कर अब सायना से होगी। सायना ने इससे पहले दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत दर्ज की। वल्र्ड नंबर-10 सायना ने चीन की चेन शियाओशिन को 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-12, 21-18 से हराया।
सायना को दूसरे गेम में जबरदस्त चुनौती का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, गुरुवार को सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने भी पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope