पेरिस। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत भी अपने-अपने वर्ग के एकल मुकाबले हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट में तीसरी सीड सिंधु को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार रात सातवीं सीड चीन की ही बिंगजियाओ से 13-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चीनी खिलाड़ी ने यह मुकाबला 40 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। सिंधु की बिंगजियाओ के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। बिंगजियाओ ने इससे पहले जुलाई में इंडोनेशिया ओपन में भी सिंधु को शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल में बिंगजियाओ का सामना दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिनके खिलाफ उनका 1-6 का रिकॉर्ड है।
महिला एकल के अलावा पुरुष एकल में भी भारत को निराशा हाथ लगी। पांचवीं सीड श्रीकांत को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड जापान के केंटो मोमोटा ने 52 मिनट में 21-16, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सफल द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई का आभार जताया
दिमितार लीव बने बुल्गारिया के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
आईसीसी रैंकिंग : पंत की लंबी छलांग, कोहली नीचे खिसके
Daily Horoscope