ऑकलैंड। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय का जीत का सिलसिला जारी है। दोनों शटलर ने बुधवार को अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 23-21, 21-18 से मात दी। प्रणॉय को दोनों ही गेम जीतने के लिए काफी जोर लगाना पड़ा। पहले गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि आखिर में प्रणॉय ने बाजी मारी। प्रणॉय का अगला मैच हांगकांग के वेई नान से होगा।
कश्यप ने भी बुधवार को ही खेले गए पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मैच में स्थानीय खिलाड़ी ऑस्कर गुओ को सीधे गेम में 21-9, 21-8 से मात दी। कश्यप को गुओ से कोई खास चुनौती नहीं मिली। टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कश्यप की भिड़ंत हमवतन सौरभ वर्मा से होगी।
न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका
अफ्रीका कप ऑफ नेशंस की तारीखों की पुष्टि
IPL 2023 : एलएसजी कोच एंडी फ्लावर ने कहा, मोहसिन की चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका
Daily Horoscope