सियोल। भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को यहां जारी कोरिया ओपन टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की। सायना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नम्बर-10 सायना ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम ह्यो मिन को सीधे गेमों में 40 मिनटों में 21-12, 21-11 से मात दी। सायना का सामना मिन से दूसरी बार हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले, दोनों 2015, ऑल इंग्लैंड ओपन में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। उस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी ने मिन को मात दी थी। 16 वर्षीया वैष्णवी रेड्डी जाका को निराशा हाथ लगी। वैष्णवी को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
वल्र्ड नम्बर-53 वैष्णवी को अमेरिका की वल्र्ड नम्बर-12 झांग बेवेई ने 19 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-10, 21-9 से मात देकर बाहर किया। वैष्णवी का सामना झांग से दूसरी बार हो रहा था। इससे पहले, इसी साल इंडिया ओपन में उनका सामना अमेरिकी खिलाड़ी से हुआ था। इसमें भी वैष्णवी को हार का सामना करना पड़ा था।
समीर वर्मा पहले ही दौर में हारे
पैराकेनो विश्व कप में भारत की प्राची यादव ने जीता कांस्य पदक
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
Daily Horoscope