जकार्ता। जापान के केंटो मोमोटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन को 21-14, 21-9 से हराकर रविवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। 23 साल के मोमोटा ने एक्सेल्सन को 38 मिनट में सीधे सेटों में मात दी। एक्सेल्सन ने वल्र्ड नंबर-3 चीन के शि युकी को हराकर सेमीफाइनल में 18-21, 21-14, 21-11 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं मोमोटा ने मलेशिया के ली चोंग वेई को 23-21, 21-12 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा था। इंडोनेशिया ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल का खिताब जीता। केविन संजया सुकामुल्जो और मार्कस फेरनाल्डी गिडेओन की नंबर-1 सीड ने जापान के ताकुतो इगोए और सुकी कनेको की जोड़ी को 36 मिनट में 21-13, 21-16 से शिकस्त देकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया।
तन्तोवी अहमद और लिल्याना नात्सीर की मिश्रित युगल जोड़ी ने मलेशिया की चान पेंग सोन और गोह लियु यिंग की जोड़ी को 21-17, 21-8 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
उज्बेकिस्तान से भिड़ंत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी अभियान की शुरुआत, लेकिन फोकस स्वर्ण पर बरकरार
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रोटेशन से मदद मिलती है : मोहम्मद शमी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लक्ष्य हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना
Daily Horoscope