• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सायना, कश्यप और प्रणीत ने बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर की आलोचना की

Kashyap finds support from Saina & Co as players slam BWF calendar - Badminton News in Hindi

नई दिल्ली। पूर्व विश्व नंबर-1 और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल, उनके पति पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत ने कोविड-19 महामारी के बाद जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के कैलेंडर की शुक्रवार को आलोचना की। कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि कोविड-19 महामारी के बीच अभ्यास के लिए समय नहीं है और बीडब्ल्यूएफ ने पांच महीनों के अंदर 22 टूर्नामेंटों की घोषणा कर दी।

उन्होंने कहा, "पांच महीनों के अंदर, 22 टूर्नामेंट। पहली बात तो ये कि अभी अभ्यास शुरू भी नहीं हुई है।"

वहीं, एचएस प्रणॉय ने कश्यप के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "इसे और बढ़ा सकते थे और इसके बजाय 25 कर सकते थे। अच्छा काम।"

बी साई प्रणीत ने कहा, " लोग कम यात्रा करने की बात कर रहे हैं और हम अधिक यात्रा की बात कर रहे हैं।"

इसके अलावा सायना नेहवाल ने कहा, "टेनिस के पास अक्टूबर तक किसी भी तरह के कार्यक्रम की योजना नहीं है।"

उन्होंने बाद में कहा, "पांच महीने तक बिना रूके यात्रा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान यात्रा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय दिशानिर्देशों का क्या हुआ।"

बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को कोविड-19 के आने के बाद बिगड़े पड़े कैलेंडर को नए सिरे से जारी किया। नए कैलेंडर में बीडब्ल्यूएफ ने ओलिम्पक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट इंडिया ओपन को आठ से 13 दिसंबर के बीच कराने का फैसला लिया है। यह टूर्नामेंट इसी साल नई दिल्ली में खेला जाएगा।

यह टूर्नामेंट पहले 24 से 29 मार्च के बीच खेला जाना था लेकिन भारतीय बैडमिंडन संघ (बीएआई) ने कोरोनावायरस के कारण इसे 13 मार्च को स्थगित करने का फैसला लिया था।

बीडब्ल्यूफ ने कहा कि थॉमस एंड उबर कप का आयोजन डेनमार्क के अरहुस में 3-11 अक्टूबर के बीच होगा।

कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से लेकर अब तक 10 से अधिक बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kashyap finds support from Saina & Co as players slam BWF calendar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: badminton world federation, bwf, saina nehwal, parupalli kashyap, sai praneeth, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved