ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जकार्ता | भारत के लक्ष्य सेन ने गुरूवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि सायना नेहवाल महिला एकल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गयीं।
सातवीं सीड लक्ष्य ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के एनजी तजे योंग को
19-21, 21-8, 21-17 से हराया।
निर्णायक गेम में कड़ा संघर्ष हुआ और भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी तीन अंक लगातार जीत कर अंतिम आठ का टिकट हासिल कर लिया।
क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य का मुकाबला चौथी सीड इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों 2020 एशियन टीम चैंपियनशिप में भिड़े थे जिसमें लक्ष्य ने जीत हासिल की थी।
दूसरी तरफ सायना आठवीं सीड चीनी खिलाड़ी युई हान से लगातार गेमों में 15-21, 7-21 से हारकर बाहर हो गयीं।(आईएएनएस)
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope