जकार्ता। भारत की सबसे सीनियर महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शनिवार को यहां जारी इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। सायना ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रातनाचोक इंतानोन को सीधे गेमों में हराया। सायना ने यह मैच 49 मिनट में 21-19, 21-19 से जीता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सायना को पूर्व विश्व चैंपियन इंतानोन से जबरदस्त टक्कर मिली। सायना अगस्त 2016 में घुटने की चोट के बाद से पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। दुनिया की 12वें नंबर की शटलर सायना का यह इस साल का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। सायना तीन दफा इंडोनेशिया ओपन जीत चुकी हैं।
सायना का सामना दुनिया की नंबर एक शटर ताई जु यिंग और चीन की ही बिंगजियाओ में से किसी एक से होगा, जो दोनों दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। 27 वर्षीय सायना ने पहले राउंड में चीन की चेन युफेई को मात दी थी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता हमवतन पीवी सिंधु को हराया।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope