सौरभ ने स्थानीय खिलाड़ी नथान तांग को पहले दौर में 21-17, 21-15 से हराया,
वहीं उनके भाई सिरिल ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी रियांतो सुबागजा को सीधे
गेमों में 21-13, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा। नए खिलाडिय़ों में
प्रातुल ने न्यूजीलैंड के डेक्सन वोंग को 21-10, 21-13 से, नीरज ने
इंडोनेशिया के एंड्रो युनांतो को 21-8, 21-9 से हराकर बाहर का रास्ता
दिखाया। साहिल ने भी पुरुष एकल वर्ग में खेले गए अपने मुकाबले में स्थानीय
खिलाड़ी जोशुआ फेंग को सीधे गेमों में 21-10, 21-10 से मात दी। ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
फ्रेंच ओपन : जोकोविच पहुंचे क्वार्टर फाइनल में, अल्कराज भी जीते
इब्राहिमोविच ने की फुटबॉल से संन्यास की घोषणा
Daily Horoscope