ऑकलैंड। भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप ने न्यूजीलैंड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में प्रणॉय और कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में अपने-अपने मैच में जीत हासिल की। हाल ही में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले प्रणॉय ने पहले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के ही खिलाड़ी फिरमान अब्दुल खोलिक से होगा। इसके अलावा, कश्यप ने भी अपने पहले दौर में खेले गए मैच में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डियोनेसस हायोम रुम्बाका को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराया। उनका सामना अगले दौर में स्थानीय खिलाड़ी ऑस्कर गुओ से होगा। प्रणॉय और कश्यप के अलावा, प्रातुल जोशी, नीरज वशिष्ठ, साहिल सिपानी, सौरभ वर्मा और सिरिल वर्मा ने भी दूसरे दौर में कदम रखा है।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope