मुल्हेम (जर्मनी)। योनेक्स जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन ने पुरुष एकल वर्ग का, जबकि जापान की अकाने यामागुची ने महिला एकल वर्ग का खिताब जीता। छठे वरीय चेन ने हमवतन खिलाड़ी 14वें वरीय जु वेई वांग को फाइनल मुकाबले में 34 मिनट के भीतर 21-16, 21-14 से हराया। [ विराट कोहली टेस्ट में 18वीं बार हुए LBW, की इस भारतीय की बराबरी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
वांग पर चेन के बीच यह दूसरा ही मुकाबला था, जिसमें चेन ने दूसरी बार भी जीत हासिल की। वहीं महिला एकल वर्ग के फाइनल में दूसरी वरीय यामागुची को बिना खेले खिताब मिल गया। उनकी प्रतिस्पर्धी पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त और मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की स्टार कैरोलिना मारिन फाइनल खेलने ही नहीं उतरीं। परिणामस्वरूप यामागुची को वॉकओवर के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया।
इसके अलावा टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग का खिताब जापान की युकी फुकुशीमा और सयाका हिरोटा ने जीता। युकी और सायाका की जोड़ी ने फाइनल मैच में चीन की हुआंग डोंगपिंग और ली यिनहुई की जोड़ी को 15-21, 21-17, 21-15 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
(IANS)
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सफल द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई का आभार जताया
दिमितार लीव बने बुल्गारिया के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
आईसीसी रैंकिंग : पंत की लंबी छलांग, कोहली नीचे खिसके
Daily Horoscope