पेरिस। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वल्र्ड नंबर-3 सिंधु ने टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की बीवन झांग को 34 मिनट में 21-17, 21-8 से पराजित किया। इस जीत की बदौलत सिंधु ने अब झांग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के पहले राउंड में झांग ने रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को हरा दिया था। सिंधु और झांग के बीच पहले गेम में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। सिंधु ने पहले गेम में एक समय 10-7 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए मुकाबला 15-15 से बराबरी पर ला दिया।
सिंधु ने इसके बाद लगातार अंक लेकर 18 मिनट में 21-17 से पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में अमेरिकी खिलाड़ी कहीं सिंधु को चुनौती नहीं दे पाई। सिंधु ने दूसरे गेम में पहले 10-3 की बढ़त बनाई। उन्होंने इसके बाद 16-7 की बढ़त बनाने के बाद 21-8 से गेम और मैच जीत लिया।
सिडनी में सुरक्षाकर्मी ने भारतीय दर्शक पर की थी नस्लीय टिप्पणी
मोज एप के 10 करोड़ से भी अधिक यूजर्स
ऑफ स्टंप के बाहर दरार पर गेंद करने की कोशिश करेंगे : लॉयन
Daily Horoscope