पेरिस। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी साईं प्रणीत ने यहां जारी फ्रेंच ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत ने पहले दौर के मुकाबले में ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 40 मिनट में 21-13, 12-17 से पराजित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अगले दौर में प्रणीत के सामने इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टली की चुनौती होगी जिनके खिलाफ उनका 1-1 का रिकॉर्ड है। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने जर्मनी के जोन्स राल्फी जेनसन और जोशे जुरवोने की जोड़ी को 35 मिनट में 21-13, 21-15 से हराकर अगले दौर में कदम रखा।
महिला युगल में जे मेगना और पूर्विशा एस राम की जोड़ी ने बेल्जियम की लिसे जैक्स और फलो वेनडेनहौकी की जोड़ी को 21-12, 21-12 से हराया। भारतीय स्टार पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत भी अगले दौर में जगह बना चुके हैं।
उलटफेर के शिकार हुए लिन डेन
टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट 1 महीने के लिए टला
अंपायर ब्रूस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
प्रीमियर लीग : नए कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी ने खेला गोलरहित ड्रॉ
Daily Horoscope