फुझोउ (चीन)। अपने दूसरे चीन ओपन खिताब की ओर बढ़ते हुए भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने 2016 में पहली बार चीन ओपन के खिताब को अपने नाम किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने महिला एकल वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानान को मात दी। उन्होंने वल्र्ड नम्बर-26 बुसानान को 37 मिनटों तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-12, 21-15 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। बुसानान के खिलाफ सिंधु की यह 10वीं जीत है।
थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ खेले गए अब तक 10 मैचों में उन्होंने सभी अपने नाम किए हैं। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की खिलाड़ी हे बिंगजियाओ से होगा। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुरुवार को यहां चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope