बेंगलुरू। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि विश्व रैंकिंग में शीर्ष-50 में शामिल सभी भारतीय शटलर्स को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल्स में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा, सभी शीर्ष खिलाडिय़ों के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वो खिलाड़ी जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष-50 में हैं उन्हें इस चैम्पियनशिप में सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी। हालांकि कुल 16 में से अधिकतम आठ खिलाड़ी ही इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे। उन्होंने इसी मौके पर युवा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा, कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल से आर्थिक तंगी के कारण दूर हो जाते हैं। इसलिए ऐसे खिलाडिय़ों की सहायता के लिए हम 25000 से लेकर 50000 प्रति महीने की स्कॉलरशिप 20 जूनियर खिलाडिय़ों को देंगे और इसे भविष्य में 100 तक ले जाएंगे।
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
Daily Horoscope