कोच्ची। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने दिग्गज शटलर प्रकाश पादुकोण को खेल में उनके अतुलनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की है। बीएआई ने इस साल पहली बार इस अवार्ड को देने का फैसला किया है और इसके लिए पादुकोण के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पादुकोण भारत के इकलौते पुरुष खिलाड़ी हैं जो विश्व नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर सके हैं। उन्हें अवार्ड के साथ 10 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा बीएआई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने मनोरमा बीडब्ल्यूएफ विश्व सीनियर चैम्पियनशिप के मौके पर की।
हिमांता ने कहा, बीएआई ने पहली बार यह अवार्ड देने का फैसला किया है क्योंकि यह समय देश में बैडमिंटन का विकास करने वाले खिलाडिय़ों को सामने लाने का समय है। इसलिए पहली बार इस अवार्ड को देने के लिए प्रकाश पादुकोण के सिवाय किसी और का नाम नहीं आता है। पादुकोण को सम्मानित करने के लिए दिल्ली में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
देव राज मेमोरियल इनविटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज : पहले दिन गुरुकुल ग्लोबल स्कूल ने जीता मैच
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाजी मारी
मिनर्वा के एक और खिलाड़ी थोइबा सिंह को सीनियर राष्ट्रीय टीम में किया गया शामिल
Daily Horoscope