वुहान (चीन)। हाल में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, रजत विजेता पीवी सिंधु और पुरुष एकल में रजत पदक जीतने वाले किदांबी श्रीकांत ने एशियाई चैंपियनशिप में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। सायना ने पहले दौर के मैच में बुधवार को सिंगापुर की येओ जिया मिन को मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सायना ने मिन को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से आसानी से शिकस्त दी। दूसरे दौर में सायना का सामना चीन की गाओ फांगजेई से होगा, जिन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा जैसी दिग्गज खिलाड़ी को 21-15, 23-21 से मात दी। वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
सिंधु ने पहले दौर में ताइवान की बैडमिंटन खिलाड़ी पाइ यु पो को मात दी। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने 44 मिनट के भीतर वल्र्ड नम्बर-21 पाइ को सीधे गेमों में 21-14, 21-19 से मात दी। दूसरे दौर में अब सिंधु का सामना गुरुवार को चीन की वल्र्ड नम्बर-22 खिलाड़ी चेन शिआओशिन से होगा। चेन को सिंधु ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में मात दी थी।
हैदराबाद एफसी और कोच मारक्वेज सत्र की समाप्ति के बाद अलग-अलग होंगे
स्ट्राइकर मोरेनो इक्वाडोर के इंडिपेंडेंट डेल वैले से जुड़े
आईपीएल के शुरूआती चरण में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे बेन स्टोक्स
Daily Horoscope