बर्मिंघम। किदाम्बी श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी केंटो मोमोटा के हाथों मिली हार के साथ ही यहां जारी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत का पिछले 18 साल में एक खिताब जीतने का सपना टूट गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सातवीं सीड श्रीकांत को शुक्रवार देर रात खेले गए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के मोमोटा से 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। मोमोटा ने श्रीकांत को 44 मिनट में मात दी। श्रीकांत की मोमोटा के खिलाफ यह लगातार आठवीं हार थी। दोनों अब तक 14 बार कोर्ट पर एक दूसरे के आमने-सामने हुए हैं।
इनमें से मोमोटा 11 बार जीतने में सफल रहे हैं। श्रीकांत ने आखिरी बार मोमोटा को 2015 में इंडिया ओपन में 21-12, 15-21, 21-15 से हराया था। उसके बाद से दोनों के बीच आठ मैच हुए। मोमोटा सभी मैच जीतने में सफल रहे।
मुंबई में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत डब्लूटीसी तालिका में दूसरे स्थान पर खिसका
ईशान किशन को अम्पायर से बहस करने को लेकर असहमति के आरोप से मुक्त किया गया
लीग ऑफ लीजेंड्स ग्लोबल फाइनल : टी-1 ने बीएलजी को हराकर चैंपियनशिप जीती
Daily Horoscope