बर्मिंघम। वल्र्ड नंबर-1 और ऑल इंग्लैंड ओपन की मौजूदा विजेता ताइवान की शटलर ताइ जु यिंग ने बुधवार को भारत की दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को टूर्नामेंट के पहले दौर में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। सायना के बाहर होने के साथ ही इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में अब पी.वी. सिंधु एकमात्र भारतीय चुनौती रह गई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यिंग ने पहले दौर में वल्र्ड नम्बर-11 सायना को केवल 38 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही, दोनों खिलाडिय़ों के बीच कुल 15 मुकाबलों का स्कोर 10-5 हो गया है। यिंग ने सायना के खिलाफ खेले गए 15 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है। इससे पहले, 2016 में इसी टूर्नामेंट में यिंग ने सायना को सीधे सेटों में ही मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया था।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope