बर्मिंघम। वल्र्ड नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताइ जु यिंग ने रविवार को फाइनल मुकाबले में वल्र्ड नम्बर-2 जापान की अकाने यामागुची को मात देने के साथ ही लगातार दूसरी बार ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। यिंग ने पिछले साल भी इस चैम्पियनशिप में खिताबी जीत हासिल की थी और ऐसे में उन्होंने जापान की यामागुची को उनके खिताब को छीनने का मौका नहीं दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला एकल वर्ग के फाइनल में यिंग ने यामागुची को 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 22-20, 21-13 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस हार के कारण यामागुची अपने करियर का पहला ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप खिताब जीतने से चूक गईं। उन्हें रजत रदक से संतोष करना पड़ा।
यिंग और यामागुची 10वीं बार करियर में आमने-सामने थीं, जिसमें ताइवान की खिलाड़ी ने जीत हासिल कर दोनों के बीच मुकाबलों का स्कोर 6-4 कर लिया है। पिछले साल यिंग ने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-16, 22-20 से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप का खिताब जीता था।
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
Daily Horoscope