गाजियाबाद| गाजियाबाद के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी आदित्य शर्मा को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की अंडर-12 प्लेयर रैंकिंग में देश में 75वां और उत्तर प्रदेश में नौवां स्थान मिला है। डीएवी स्कूल साहिबाबाद के छात्र आदित्य कोरोना काल में भी बुलंद हौसलों के साथ टेनिस के कोर्ट में डटे हुए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ड्रॉप शॉट टेनिस एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाले आदित्य इसका श्रेय अपने कोच कुलदीप शर्मा को देते हैं।
वहीं, कुलदीप शर्मा का कहना है कि कोरोना के कारण दिल्ली-एनसीआर के हजारों खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि अब हालात सामान्य हो रहे हैं।
एआईटीए द्वारा जारी यू-12 अखिल भारतीय रैंकिंग में मध्य प्रदेश के रुद्र बॉथम को पहला स्थान मिला है। हरियाणा के अरव चावला दूसरे स्थान पर हैं जबकि यूपी के ही शौर्य भारद्वाज ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस सूची में टॉप-10 में हरियाणा का वर्चस्व है। हरियाणा के चार बच्चे इस सूची में हैं जबकि दिल्ली से ओजस मेहलावत इस सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ओजस पांचवें क्रम पर हैं।
--आईएएनएस
यूरोपियन सुपर लीग इस संकट में फुटबाल को बचाएगा : रियल मैड्रिड के अध्यक्ष पेरेज
चेन्नई को जडेजा के आसपास अपनी टीम बनानी चाहिए : वॉन
लिवरपूल के मिलनर और क्लॉप सुपर लीग के खिलाफ
Daily Horoscope