रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017, 12:15 PM (IST)

सुंदरता का मतलब ही होता है, सिल्क और मखमली त्वचा, जिसके निखार से हर नजर आप पर ही ठहर जाए। लेकिन सवाल यह उठता है कि बदलते मौसम में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है। जिससे उसका निखार खा जाता है, तो ऐसे में क्या किया जाए कि आपकी त्वचा का रेशमी एहसास भी बना रहे और उसे मखमली निखार भी मिलें।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


अगर आपको लव डेट पर जाना है तो आप चंदन, गुलाबजल, पोदीने का रस मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें ये चेहरे के दाग धब्बों व झुर्रियों को मिटाने का कारगर उपाय हैं।

बदलते मौसम से त्वचा बेजान और रूखी हो ही जाती है, ऐसे में आपको चाहिए नहाने के तुरंत बाद पैरों पर मॉश्चराइजर लगाएं।

काफी रूखे लगने लगते हैं, इसलिए रोज नहाने के बाद और सोने से पहले पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

सौम्य फेशियल क्लींजर का इस्तेमाल करें। क सर्दी के मौसम में आपको मॉइश्चराइजर की जरूरत ज्यादा महसूस होगी। अच्छी क्वालिटी का मॉइचराइजर खरीदें।

अगर आप सोच रही हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन की क्या जरूरत तो आप गलत हैं। सर्दियों में भी की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं या सनस्क्रीन युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।