‘मिर्जिया’, ‘धोनी’ के बाद एक और 100 करोडी फिल्म!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 अक्टूबर 2016, 10:06 PM (IST)

सितम्बर के मध्य तक बॉक्स ऑफिस पर सूखा रहा था, लेकिन 16 सितम्बर को प्रदर्शित ‘पिंक’ से बॉक्स ऑफिस पर मुस्कान आई और 30 सितम्बर को प्रदर्शित हुई ‘धोनी’ ने उसे खुलकर मुस्कराने का मौका दे दिया है। यह मुस्कराहट अब खिलखिलाहट में बदलने वाली है क्योंकि 7 अक्टूबर को निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ का प्रदर्शन होने जा रहा है।

इस फिल्म को लेकर भी बॉक्स ऑफिस न सिर्फ आशान्वित है बल्कि उसे उम्मीद है कि हर्षवर्धन कपूर की यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करेगी। 40 करोड की लागत से बनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को 80 करोड से ज्यादा की उम्मीद है। वैसे ट्रेड विश्लेषकों को उम्मीद है कि ‘मिर्जिया’ की शुरूआत जरूर धीमी रहेगी लेकिन बाद में यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराएगी।

हर सप्ताह फिल्म देखने वाले दर्शकों का कहना है कि हर्षवर्धन कपूर की ‘मिर्जिया’ को प्रचार के जरिए इतनी ज्यादा ‘हाइप’ दी गई है कि यह फिल्म उनके लिए जिज्ञासा का विषय बन गयी है। इसके अतिरिक्त हिन्दी फिल्मों में शायद पहला अवसर है जब किसी नवोदित सितारे को दोहरी भूमिका में पेश किया जा रहा है। पहली बार कैमरे का सामने करने वाले अभिनेता पर निर्देशक का इतना ज्यादा भरोसा उनके फिल्म के कंटेन्ट पर भरोसा जताता है।

वैसे भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी फिल्म की कथा पटकथा पर बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। फिर यहां तो उन्होंने यह जिम्मेदारी गुलजार को दी है, जिन्होंने लम्बे अरसे बाद किसी फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से ही ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म किसी कविता की तरह चलेगी।

धीरे-धीरे दर्शकों के दिमाग में इसका सुरूर चढेगा। वैसे अनाधिकृत तौर पर फिल्म व्यवसाय पर नजर रखने वालों का कहना है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की यह फिल्म वैसी ही सफलता प्राप्त करेगी जैसी कि ‘भाग मिल्खा भाग’ ने की थी अर्थात् उनकी यह फिल्म भी 100 करोड से ऊपर का व्यवसाय करने में सफल होगी।