अपने पहले टेस्ट में ऐसा खेले थे ये 11 सितारे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 05 अक्टूबर 2016, 5:17 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में इस समय टीम इंडिया जोरदार खेल दिखा रही है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब तीसरा व अंतिम टेस्ट 8 अक्टूबर से इंदौर में खेला जाएगा। लोकेश राहुल के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल होने से अनुभवी ओपनर गौतम गंभीर को टीम से जोड़ा गया था।

दूसरे टेस्ट में शिखर धवन भी चोटिल हो गए और उनके विकल्प के रूप में करुण नायर को शामिल किया गया है। अब देखना ये है कि इंदौर में गंभीर या नायर में से किसे मौका दिया जाता है। अगर नायर खेलते हैं तो यह उनका करिअर का पहला टेस्ट होगा।

आज हम आपको बताते हैं कोलकाता में खेली टीम इंडिया के खिलाडिय़ों का डेब्यू टेस्ट में कैसा रहा था प्रदर्शन :-


शिखर धवन (बाएं हाथ के बल्लेबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 14 मार्च 2013
कहां : मोहाली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 187 रन
नतीजा : भारत 6 विकेट से जीता


मुरली विजय (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2008
कहां : नागपुर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
प्रदर्शन : 33 रन, 41 रन
नतीजा : भारत 172 रन से जीता


चेतेश्वर पुजारा (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 9 अक्टूबर 2010
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 4 रन, 72 रन
नतीजा : भारत 7 विकेट से जीता


विराट कोहली (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 20 जून 2011
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 4 रन, 15 रन
नतीजा : भारत 63 रन से जीता


अजिंक्य रहाणे (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 22 मार्च 2013
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 7 रन, 1 रन
नतीजा : भारत 6 विकेट से जीता


रोहित शर्मा (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2008

कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 177 रन
नतीजा : भारत पारी और 51 रन से जीता


रविचंद्रन अश्विन (दाएं हाथ के बल्लेबाज व ऑफ स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2011
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 81/3 विकेट, 47/6 विकेट, 0 रन
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता


रिद्धिमान साहा (दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 2010
कहां : नागपुर
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
प्रदर्शन : 0 रन, 36 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 6 रन से जीता


रवींद्र जडेजा (बाएं हाथ के बल्लेबाज व खब्बू स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 13 दिसंबर 2012
कहां : नागपुर
विरुद्ध : इंग्लैंड
प्रदर्शन : 58/2 विकेट, 59/1 विकेट, 12 रन
नतीजा : ड्रा


भुवनेश्वर कुमार (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 22 फरवरी 2013
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 52/0 विकेट, 38 रन
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता


मोहम्मद शमी (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2013
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 71/4 विकेट, 47/5 विकेट, 1 रन
नतीजा : भारत पारी और 51 रन से जीता