द्रविड से आगे निकले कोहली, ये हैं टॉप-11

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अक्टूबर 2016, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। भले ही इन दिनों विराट कोहली का बल्ला खामोश है, लेकिन कप्तान के रूप में वे लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। कानपुर के बाद भारत कीवियों को कोलकाता में भी रौंदने में सफल रहा।

बतौर कप्तान यह कोहली की 9वीं जीत रही और उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। वर्ष 2014 में पहली बार कप्तानी करने वाले 27 वर्षीय कोहली ने अब तक 16 टेस्ट में कप्तानी की है और उन्हें दो मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है, जबकि दो पांच ड्रा खेले। कोहली का सफलता प्रतिशत 56.25 है।

अब हम नजर डालेंगे भारत के 10 और सफलतम कप्तानों के रिपोर्ट कार्ड पर :-

महेंद्र सिंह धोनी

कब से कब के बीच कप्तानी : 2008 से 2014
टेस्ट : 60
जीत : 27
हार : 18
ड्रा : 15
सफलता प्रतिशत : 45.00


सौरव गांगुली

कब से कब के बीच कप्तानी : 2000 से 2005
टेस्ट : 49
जीत : 21
हार : 13
ड्रा : 15
सफलता प्रतिशत : 42.85


मोहम्मद अजहरुद्दीन

कब से कब के बीच कप्तानी : 1990 से 1999
टेस्ट : 47
जीत : 14
हार : 14
ड्रा : 19
सफलता प्रतिशत : 29.78

सुनील गावसकर

कब से कब के बीच कप्तानी : 1976 से 1985
टेस्ट : 47
जीत : 9
हार : 8
ड्रा : 30
सफलता प्रतिशत : 19.14


मंसूर अली खान पटौदी

कब से कब के बीच कप्तानी : 1962 से 1975
टेस्ट : 40
जीत : 9
हार : 19
ड्रा : 12
सफलता प्रतिशत : 22.50


राहुल द्रविड़

कब से कब के बीच कप्तानी : 2003 से 2007
टेस्ट : 25
जीत : 8
हार : 6
ड्रा : 11
सफलता प्रतिशत : 32.00

बिशन सिंह बेदी

कब से कब के बीच कप्तानी : 1976 से 1978
टेस्ट : 22
जीत : 6
हार : 11
ड्रा : 5
सफलता प्रतिशत : 27.27


कपिल देव

कब से कब के बीच कप्तानी : 1983 से 1987
टेस्ट : 34
जीत : 4
हार : 7
ड्रा : 1
सफलता प्रतिशत : 11.76

सचिन तेंदुलकर

कब से कब के बीच कप्तानी : 1996 से 2000
टेस्ट : 25
जीत : 4
हार : 9
ड्रा : 12
सफलता प्रतिशत : 16.00


अजीत वाडेकर

कब से कब के बीच कप्तानी : 1971 से 1974
टेस्ट : 16
जीत : 4
हार : 4
ड्रा : 8
सफलता प्रतिशत : 25.00