Ameo,Dzire, Xcent, Zest, Amaze में कौन बेहतर!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अक्टूबर 2016, 12:06 PM (IST)


फाॅक्सवैगन ने अपनी पहली काॅम्पैक्ट सेडान एमियो का डीज़ल अवतार लाॅन्च कर दिया है। काॅम्पैक्ट सेडान डीज़ल सेगमेंट में मारूति डिज़ायर, हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज़ के साथ टाटा जे़स्ट भी मौजूद हैं जो एमियो को कड़ी टक्कर देंगी। सेगमेंट में एमियो अपने अन्य प्रतियोगियों को कितनी टककर दे पाने में सफल होगी, जानते हैं हमारे स्पेशल कम्पेरिज़न में .....

मेजरमेंट

लम्बाई-चौड़ाई की बात करें तो बेशक यहां एमियो लीड पर है। अपनी निकटतक प्रतियोगी से यह 3mm लम्बी है, जबकि चौड़ाई में टाटा जे़स्ट पहले पायदान पर है। जे़स्ट एमियो से 24mm ज्यादा चौड़ी और 101mm ऊंची है। ग्राउण्ड क्लेरेंस भी जे़स्ट का 10mm तक ज्यादा है, जबकि बाकियों का 165mm है। डिज़ायर 170mm के साथ दूसरे नम्बर पर है। एमियो और जे़स्ट का व्हीलबेस 2470mm है जो सबसे बेहतर है। बूट स्पेस में एमियो थोड़ी पिछड़ी हुई है। एमियो का कार्गो वाॅल्यूम 330 लीटर है जबकि जे़स्ट, अमेज़ और एक्सेंट के क्रमशः 390 लीटर, 400 लीटर और 407 लीटर है।

टेकनिकल स्पेक्स व दाम

टेकनिकल स्पेक्स पर ध्यान दें तो यहां फाॅक्सवैगन एमियो सभी पर भारी पड़ती है। एमियो में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जबकि डिजायर और ज़ेस्ट दूसरे नम्बर पर है जिनमें 1248cc का इंजन लगा है। एमियो का इंजन 103bhp, जबकि अमेज़ का इंजन 98.6bhp की पावर जनरेट करता है। टाॅर्क में भी एमियो सबसे आगे है जो 250Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। इन सभी कारों को 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स से जोड़ गया है। माइलेज में डिजायर सबसे आगे है। इसका माइलेज 22.4 किमी प्रति लीटर है। एमियो का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर है।

अब बात करें कीमत की तो यहां टाटा जे़स्ट सबसे रीजनेबल कार पड़ती है। डिज़ायर केवल एक हजार रूपए ज्यादा है। एमियो जे़स्ट से 21 हजार और डिज़ायर से 20 हजार रूपए महंगी है। एक्सेंट की कीमत भी इतनी ही है, जबकि अमेज़ का दाम 6.5 लाख रूपए है जो करीब 18 हजार रूपए महंगी है। दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है।

निष्कर्ष

अब आते हैं इस कम्पेरिज़प के निष्कर्ष पर। अगर आपको एक ऐसी कार चाहिए जो न केवल स्टाइलिश और पावर हो, बल्कि बज़ट की चिंता न हो तो निश्चित रूप से आपको फाॅक्सवैगन एमियो की ओर जाना चाहिए। लेकिन आप कम पावर लेकिन ज्यादा माइलेज पर भरोसा करते हैं तो आपको मारूति स्विफ्ट डिज़ायर और टाटा जे़स्ट की तरफ जाना चाहिए। होंडा अमेज़ और एक्सेंट भी बुरे आॅप्शन नहीं हैं।