भुवनेश्वर-शमी ने 8 साल बाद किया ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 अक्टूबर 2016, 5:18 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में खेले गए तीन मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने अपना खास प्रभाव छोड़ा। पहली पारी में भुवनेश्वर ने 48 रन पर पांच और शमी ने 70 रन पर तीन विकेट झटके। इस तरह दोनों ने पहली पारी में मिलाकर आठ विकेट चटकाए। भारतीय धरती पर आठ साल बाद ऐसा हुआ है जब टेस्ट की एक पारी में भारतीय सीमर्स ने मिलकर यह आंकड़ा छुआ हो।

आईए अब देखें स्वदेश में पिछले 9 और प्रदर्शन, जिनमें भारतीय तेज गेंदबाजों ने टेस्ट की एक पारी में 8 या इससे ज्यादा विकेट लिए :-

1

टेस्ट कब से शुरू : 9 अक्टूबर 2008
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
जहीर खान : 91/5 विकेट
ईशांत शर्मा : 77/4 विकेट
नतीजा : ड्रा


2

टेस्ट कब से शुरू : 8 मार्च 2005
कहां : मोहाली
विरुद्ध : पाकिस्तान
लक्ष्मीपति बालाजी : 76/5 विकेट
इरफान पठान : 68/2 विकेट
जहीर खान : 70/1 विकेट
नतीजा : ड्रा


3

टेस्ट कब से शुरू : 16 फरवरी 1999
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : पाकिस्तान
जवागल श्रीनाथ : 86/8 विकेट
वेंकटेश प्रसाद : 61/1 विकेट
नतीजा : पाकिस्तान 46 रन से जीता

4

टेस्ट कब से शुरू : 19 नवंबर 1997
कहां : मोहाली
विरुद्ध : श्रीलंका
जवागल श्रीनाथ : 92/4 विकेट
अभय कुरूविला : 88/4 विकेट
नतीजा : ड्रा


5

टेस्ट कब से शुरू : 27 नवंबर 1996
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
वेंकटेश प्रसाद : 104/6 विकेट
जवागल श्रीनाथ : 107/2 विकेट
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 329 रन से जीता


6

टेस्ट कब से शुरू : 25 नवंबर 1987
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
चेतन शर्मा : 55/5 विकेट
कपिल देव : 41/3 विकेट
नतीजा : वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता


7

टेस्ट कब से शुरू : 11 फरवरी 1987
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : पाकिस्तान
रोजर बिन्नी : 56/6 विकेट
कपिल देव : 88/2 विकेट
नतीजा : ड्रा


8

टेस्ट कब से शुरू : 12 नवंबर 1983
कहां : अहमदाबाद
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
कपिल देव : 83/9 विकेट
बलविंदर सिंह संधू : 45/1 विकेट
नतीजा : वेस्टइंडीज 138 रन से जीता


9

टेस्ट कब से शुरू : 14 सितंबर 1983
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : पाकिस्तान
कपिल देव : 68/5 विकेट
मदन लाल : 72/3 विकेट
नतीजा : ड्रा