कोलकाता में भुवी ने कीवियों को किया पस्त

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 अक्टूबर 2016, 10:59 AM (IST)

कोलकाता। भुवनेश्वर कुमार (33/5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत ने ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक 128 रनों पर ही न्यूजीलैंड के सात विकेट गिरा दिए। कीवी टीम इस समय मेजबानों से 188 रन पीछे है जबकि उसके तीन विकेट बाकी हैं।


दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के जीतन पटेल पांच और बीजे वॉटलिंग 12 रनों पर नाबाद लौटे। बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल देरी से शुरू हुआ था। इसके अलावा दूसरे सत्र के अंतिम पहर का भी खेल नहीं हो सका था। भुवनेश्वर का यह टेस्ट मैचों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।



अपनी पहली पारी खेलने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भुवनेश्वर का सामना नहीं कर पाए और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। उसे पहला झटका शमी ने दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (1) को 10 के कुल योग पर पवेलियन भेजा। भुवनेश्वर ने 18 के कुल स्कोर पर मार्टिन गुपटिल (13) का विकेट लेकर अपना खाता खोला।

भोजनकाल के बाद टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि भुवनेश्वर ने हेनरी निकोलस (1) को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 23 पर ही तीन विकेट गंवाने के बाद मेहमान टीम की जिम्मेदारी अपने कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर (36) पर थी।

टेलर ने ल्यूक रौंची (35) के साथ संघर्ष करते हुए चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन जडेजा ने रौंची को पगबाधा कर उसे बड़ा झटका दिया। भुवनेश्वर ने टेलर को मुरली विजय के हाथों कैच करा कीवी टीम की परेशानियों को और बढ़ा दिया। मिशेल सैंटनर (11) और मैट हेनरी (8) को भी भुवनेश्वर ने अपना शिकार बनाया।


इससे पहले, भारत ने शुक्रवार के अपने स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 239 रनों से आगे खेलते हुए पहली पारी में 316 रन बनाए। रिद्धिमान साहा 54 रनों पर नाबाद रहे जबकि कल नाबाद लौटे रवींद्र जडेजा ने 14 रनों का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पांच और मोहम्मद शमी ने 14 रन बनाए।

शमी और 85 गेंदों पर सात चौके तथा दो छक्के लगाने वाले कोलकाता निवासी साहा ने अंतिम विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 300 के पार पहुंचाया। मेहमान टीम की ओर से मैट हेनरी ने तीन सफलता हासिल की जबकि ट्रेंट बाउल्ट, जीतन पटेल और नील वेगनर ने दो-दो विकेट लिए।

(IANS)