...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 अगस्त 2017, 08:00 AM (IST)

लंदन। शारीरिक संबंध के बाद कुछ पुरुष बीमार या कमजोर महसूस करते है। लेकिन कुछ लोग पीओआईएम बीमारी से ज्यादा ग्रसित रहते हैं। पोस्ट ऑर्गेसमिक इलनेस सिंड्रोम (पीओआईएस) नाम की इस दुर्लभ बीमारी को लेकर लंबे समय ने शोध भी किया जा रहा है। दरअसल पीओआईएस से पीडि़त पुरुष को संबंध के बाद मांसपेशियों में बेहद दर्द होता है और अत्यधिक थकान महसूस होती है।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

कुछ शोध रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि पीओआईएस से पीडि़त व्यक्ति को शुरुआत में कुछ हफ्तों तक मांसपेशियों में दर्द रहता है और समय के साथ यह बढ़ता जाता है। इस सिंड्रोम से पुरुष ज्यादा प्रभावित होते हैं, बल्कि महिलाओं में यह बीमारी अपवाद के तौर पर ही देखने को मिलती है। पीओआईएस को पोस्ट ऑर्गेसमिक सिक सिंड्रोम, पोस्ट ऑर्गेसमिक इलनेस सिंड्रोम सहित कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

कुछ शोधकर्ताओं के मुताबिक पुरुष यदि पीओआईएस से पीडि़त रहता है तो यौन संबंध बनाने के आधे घंटे बाद इस तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं। ऐसे लोगों की सेक्सुअल लाइफ भी ठीक नहीं चल पाती है।शोधकर्ताओं के मुताबिक ये भी हो सकता है कि ऐसे लोगों का ऑटो इम्युन रिएक्शन सिस्टम बेहद कमजोर होता हो।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

दरअसल शोधकर्ता इन बीमारी के लिए शरीर में हार्मोन के असंतुलन को जिम्मेदार मानते हैं। फिलहाल इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। ऐसे में इस बीमारी से ग्रसित पुरुषों को डॉक्टरों की यही सलाह रहती है कि शारीरिक संबंध निश्चित समय अंतराल के बाद ही बनाएं और कुछ समय तक आराम करें।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]