अश्विन सहित इन 9 भारतीयों ने किया यह कमाल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 सितम्बर 2016, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन ने करिअर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रूप में की थी, लेकिन आज वे टीम इंडिया में प्रमुख हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। वे मध्य या निचले क्रम में बल्ले के साथ जौहर दिखा विपक्षी टीमों के लिए आफत बनने लगे हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा छूने के साथ 100 से ज्यादा विकेट निकाल दिए हैं। भारत के लिए अश्विन सहित 9 क्रिकेटर्स ने ही यह उपलब्धि हासिल की है।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल कमाल करने वाले सभी 9 भारतीयों के प्रदर्शन पर :-

कपिल देव

करिअर : 1978 से 1994
टेस्ट : 131
रन : 5248
औसत : 31.05
टॉप स्कोर : 163 रन
50/100 : 27/8
विकेट : 434
पारी में टॉप गेंदबाजी : 83/9 विकेट
औसत : 29.64
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 23 बार
कैच : 64

रवि शास्त्री

करिअर : 1981 से 1992
टेस्ट : 80
रन : 3830
औसत : 35.79
टॉप स्कोर : 206 रन
50/100 : 12/11
विकेट : 151
पारी में टॉप गेंदबाजी : 75/5 विकेट
औसत : 40.96
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार
कैच : 35


अनिल कुंबले

करिअर : 1990 से 2008
टेस्ट : 132
रन : 2505
औसत : 17.77
टॉप स्कोर : नाबाद 110 रन
50/100 : 5/1
विकेट : 619
पारी में टॉप गेंदबाजी : 74/10 विकेट
औसत : 29.65
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 35 बार
कैच :60

हरभजन सिंह

करिअर : 1998 से जारी
टेस्ट : 103
रन : 2224
औसत : 18.22
टॉप स्कोर : 115 रन
50/100 : 9/2
विकेट : 417
पारी में टॉप गेंदबाजी : 84/8 विकेट
औसत : 32.46
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 25 बार
कैच : 42

विनू मांकड़

करिअर : 1946 से 1959
टेस्ट : 44
रन : 2109
औसत : 31.47
टॉप स्कोर : 231 रन
50/100 : 6/5
विकेट : 162
पारी में टॉप गेंदबाजी : 52/8 विकेट
औसत : 32.32
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार
कैच : 33

रविचंद्रन अश्विन

करिअर : 2011 से जारी
टेस्ट : 37
रन : 1479
औसत : 34.39
टॉप स्कोर : 124 रन
50/100 : 6/4
विकेट : 203
पारी में टॉप गेंदबाजी : 65/7 विकेट
औसत : 25.06
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 19 बार
कैच : 15

जहीर खान

करिअर : 2000 से 2014
टेस्ट : 92
रन : 1231
औसत : 11.95
टॉप स्कोर : 75 रन
50/100 : 3/0
विकेट : 311
पारी में टॉप गेंदबाजी : 87/7 विकेट
औसत : 32.94
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11 बार
कैच : 19


इरफान पठान

करिअर : 2003 से जारी
टेस्ट : 29
रन : 1105
औसत : 31.57
टॉप स्कोर : 102 रन
50/100 : 6/1
विकेट : 100
पारी में टॉप गेंदबाजी : 59/7 विकेट
औसत : 32.26
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 7 बार
कैच : 8

जवागल श्रीनाथ

करिअर : 1991 से 2002
टेस्ट : 67
रन : 1009
औसत : 14.21
टॉप स्कोर : 76 रन
50/100 : 4/0
विकेट : 236
पारी में टॉप गेंदबाजी : 86/8 विकेट
औसत : 30.49
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 10 बार
कैच : 22