फेस्टिवल सीज़न में ये हो सकते हैं आपके खास आॅप्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 सितम्बर 2016, 2:14 PM (IST)

दिवाली सिर पर है और आपमें से कई नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे होंगे। ऐसा हो भी क्यों नहीं, आखिर देश का यह सबसे बड़ा त्योहार है। टू-व्हीलर कंपनियां भी इस मौके को भुनाने के लिए कई तरह के आॅफर आपको देने के लिए बैठी हैं। बाइक या स्कूटर खरीदना है, यह तो ठीक है लेकिन खरीदें कौनसी, यह एक बड़ा मसला है। वजह है कि दोस्त आपको एडवेंचर तो फैमली आपको प्रिमियम बाइक खरीदने की सलाह देगी, जबकि आपका चाहिए कुछ अलग। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान किए देते हैं। यहां आपके लिए है टाॅप 5 अपकमिंग स्कूटर और बाइक, जो इसी फेसटिवल सीज़न या इसी के आसपास लाॅन्च होने हैं। आइए, डालते हैं एक नज़र ....

1. हीरो पैशन आईस्मार्ट (Hero Passion iSmart)

इस लिस्ट में पहला नाम है हीरो पैशन आईस्मार्ट का। फिलहाल हीरो मोटोकाॅर्प की पैशन प्रो मार्केट में उपलब्ध है। यह उसी का अपडेट वर्जन है लेकिन इसमें हीरो की लेटेस्ट आई3एस टेकनोलाॅजी लगी है। यह टेकनोलाॅजी 10 सेकेंड के बाद बाइक इंजन आॅफ और क्लच दबाने से आॅन होने की टेकनिक पर बेस्ड है। इसके अलावा, कोई बदलाव इस बाइक में नहीं मिलेगा। इस बाइक में पहले की तरह 110cc का इंजन लगा होगा जो 65 किमी प्रति लीटर (kmpl) के करीब माइलेज देगा। मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट्स, होंडा लीवो और हीरो की स्प्लैंडर आईस्मार्ट-110 से है। अनुमानित कीमत 58,767 रूपए (एक्स-शोरूम) के करीब है।

2. Honda CBR 300R

होंडा CBR300R जल्द ही होंडा CBR250R को रिप्लेस करेगी। इस बाइक में 286cc, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 30bhp का पावर देगा। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। होंडा CBR 300R ब्लैक, रेड, पर्ल व्हाइट/रेड/ब्लू, मैट ब्लैक मेटालिक यलो कलर में उपलब्ध होगी। अनुमानित कीमत 2.5 लाख रूपए के करीब है। इस बाइक के साल के आखिर तक लाॅन्च होने की उम्मीद है।

3. हीरो जिर (Hero Zir)

2014 के आॅटो एक्सपो में हीरो मोटोकाॅर्प ने इस स्कूटर को शोकेस किया था। इसका नाम है हीरो जिर। यह एक एडवेंचर स्कूटर है लेकिन इस स्कूटर में स्पोर्ट्स् बाइक की झलक भी दिखाई देती है। लम्बी सीट इसकी खासियत है। काफी स्टाइलिश नज़र आने वाले इस स्कूटर में 150cc का इंजन लगा है जिसके इसी साल के अंत तक लाॅन्च होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED टर्न इंडिकेटर्स फस्ट-इन-सेगमेंट होंगे। साल के आखिर तक लाॅन्च होने की उम्मीद है। अनुमानित कीमत 80 हजार रूपए के करीब है।

4. Honda PCX125

होंडा PCX125 को 2014-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। होंडा इस प्रीमियम स्कूटर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। PCX125 में स्मार्ट नेविगेशन, स्मार्ट पावर और थेफ्ट प्रूफ सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस प्रीमियम स्कूटर में 125cc, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा। इसके अलावा स्कूटर को इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और वी-मैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। अनुमानित कीमत 85 हजार रूपए के करीब है।

5. Bajaj Pulsar VS400

लिस्ट में आखिरी नाम है मोस्ट अवेटिंग सुपर क्रूज़र बाइक बजाज़ VS400 का। खासतौर पर युवाओं को इस बाइक का खास इंतजार है। पहले इस बाइक को CS400 कोडनेम दिया गया था। इस बाइक में 372.3cc क्षमता वाला इंजन लगा होगा जो 40bhp का पावर और 32Nm टाॅर्क जनरेट करेगा। यह बाइक दिवाली पर लाॅन्च होने वाली थी लेकिन अब इसे जनवरी तक लाॅन्च किए जाने की उम्मीद है। अनुमानित कीमत 1.80 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।