विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 11:51 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया है।अपने 3 दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने विभिन्न राजनैतिक दलों से मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पर चुनाव प्रभावित करने की आशंका जताई है। इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनाव में धनबल और बाहुबल से चुनाव प्रभावित होने की आशंका भी जताई है।

इसके लिए अधिकारियों को धनबल और बाहुबल पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। नसीम जैदी ने योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

चुनाव में स्थानीय पुलिस की भूमिका काफी अहम मानी जाती है। लेकिन चुनाव आयोग को यूपी पुलिस की कार्यशैली की वजह से चुनाव में तमाम तरह की आशंकाएं भी हैं। इसलिए आयोग ने कहा कि आने वाले चुनाव में केन्द्रीय बलों की मदद ली जायेगी।अपराधियों को जेल के अंदर डाला जायेगा। थानों में इंस्पेक्टर्स की तैनाती की जायेगी। अधिकांश बूथों पर वेब कैमरे लगाये जायेंगे।आयोग ने कहा कि 2 साल से अधिक समय से एक ही जिले में डटे अधिकारियों को हटाया जाएगा। वे अधिकारी प्रचार प्रसार में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर सकते हैं।

थाना लेवल पर जो जूनियर अधिकारी पहले से तैनात हैं उन्हें भी हटाया जाएगा। आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची को बढ़ाने और दुरुस्त करने तथा महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए स्पेशल कैम्पेन चलेगा जिसमे 8, 9, 22 और 23 अक्टूबर को मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। चुनाव आयोग इस बार के चुनाव में युवाओं और महिलाओं मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है।आयोग ने कहा कि इस बार के चुनाव में 70-75% वोटिंग का लक्ष्य रख गया है।

चुनाव आयोग ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि पिछले चुनाव में जिन अपराधियों ने घटनाएं की हैं, उन पर कार्यवाही तेज करें और जो अपराधी ज़मानत पर रिहा हैं उनपर कड़ी नज़र रखी जाय।अपराधी किस्म के लोगो को जेल में डाल दिया जाय जिससे चुनाव प्रभावित ना हों।चुनाव आयोग की चुनाव में शराब और पैसे के बाटने पर भी कड़ी नज़र रहेगी।चुनाव का शेड्यूल बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखकर तैयार होगा।आयोग ने बताया कि 28 मई से पहले चुनाव संपन्न होगा।