कलेक्टर ने मेले का दौरा कर लिया जायज़ा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 11:00 PM (IST)

बारां। जिला कलेक्टर डॉ एसपी सिंह ने बारां की सांस्कृतिक विरासत डोल मेले के अंतिम दिन मंगलवार को मेला स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मेले की व्यवस्था एवं ग्राहकी आदि के बारे में विस्तार से बातचीत की। नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त उपखंड अधिकारी कानाराम के साथ दोपहर में मेले में पहुंचे जिला कलक्टर ने परिसर का निरीक्षण किया। वे दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों से उनकी बिक्री, मेले की व्यवस्था एवं अन्य आयोजनों के बारे में जानकारी ली। दुकानदारों ने मेले की व्यवस्था के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि इस बार की व्यवस्थाएं काफी बेहतर रहीं। जिला कलक्टर ठेले वालों के पास पहुंचे और उनसे भी बातचीत की। ठेले वालों को स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी के तहत फॉर्म भर कर नगर परिषद से रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया। उन्होंने ठेले चालकों को बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद वे खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र हो जाएंगे। मेले में प्रतिदिन रात्रि को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी उन्होंने फीडबैक लिया। नगर परिषद सहायक अभियंता सुधाकर व्यास एवं अन्य कर्मचारी उनके साथ मौजूद थे