एडवेंचर और विरासत दर्शन के साथ मनाया विश्व पर्यटन दिवस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 10:55 PM (IST)

कोटा । एयरपोर्ट पर एडवेंचर ट्युरिज्म में साइकलिंग,पैरासेलिंग का उत्साह तों कलादीर्घा में हाडौती के प्रमुख पर्यटक स्थलों के संगृहित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का नजारा देखकर हर आयु वर्ग के नागरिक रोमांचित हो उठे अवसर था कोटा में मंगलवार को मनाऐ गये विश्व पर्यटन दिवस का।

विश्व पर्यटन दिवस पर जिला मुख्यालय पर एडवेंचर ट्युरिज्म को बढावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। प्रात: 7.30 बजे कोटा साईक्लो ट्रोस्ट ग्रुप द्वारा पर्यटन जागृति हेतु साईकिल मार्च निकाला गया जिसे एयरपोर्ट से अतिरिक्त कलक्टर एसडी मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल मार्च में दो दर्जन सदस्य सेवन वंडर्स, सरोवर टाकीज के रास्ते बारहदरी के सामने होते हुये निकलकर वापस एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर विक्रान्त सागर के नेतृत्व में पैरासेलिंग का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ चढकर भाग लिया।
विरासत को निहारा और सराहापर्यटन दिवस पर कलादीर्घा में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अतिरिक्त कलक्टर शहर एस डी मीणा ने किया। प्रदर्शनी में कोटा के वरिष्ठ छायाकार ए.एच.जैदी के छायाचित्रा प्रदर्शित किए गए। इन छायाचित्रों में हाडौती के पुरा वैभव से लेकर नव विकसित पर्यटन स्थलों की प्रस्तुति की गई।

प्रदश्रित चित्रों में प्राकृतिक छटा, राजसी वैभव, कला और कोटा को ख्याति दिलाने वाले सभी पक्षों को समाहित किया गया जिसे विद्यार्थियों, पर्यटकों और आमजन ने निहारा और खूब सराहा। पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का स्वागत किया। यह प्रर्दशनी प्रात: 11 बजे से सांय 5 बजे तक पर्यटकों तथा आम जनता के लिये नि:शुल्क रही।

विश्व पर्यटन दिवस पर संग्रहालय एवं पुरातत्व स्थल निशुल्क रखे गए थे जिनका बडी संख्या में पर्यटकों ने अवलोकन किया। संभाग के हैरीटेज स्थलों को देखकर नागरिकों ने पर्यटन विकास के लिये सुनहरा भविष्य बताया। वृत्त अधीक्षक, राजकीय संग्रहालय उमराव सिंह ने संग्रहालय में आए पर्यटकों को यहां संग्रहीत पुरा वस्तुओं और कलाकृतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।