डीएपी की कालाबाजारी शुरू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 10:49 PM (IST)

महेंद्रगढ़। रबी फसल की बुवाई से पहले कुछ खाद एजेंसी संचालकों की ओर से डीएपी खाद की कालाबाजारी शुरू करने की जानकारी सामने आई है। ये संचालक भारी संख्या में डीएपी खाद को ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर राजस्थान भेज रहे हैं। जहां इसे महंगे दामों में बेचा जा रहा है। इससे महेंद्रगढ़ में किसानों को खाद के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और उन्हें महंगे दामों में खाद की खरीद करनी पड़ेगी। इसे लेकर किसानों ने कहा कि ये सब कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। यहीं वजह है कि सरेआम कालाबाजारी होने वाले इस खाद पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जबकि एजेंसी संचालक का स्टाॅक रजिस्टर और उपलब्ध खाद की जांच से ही कालाबाजारी उजागर हो सकती है। किसानों ने कहा कि कालाबाजारी के चलते या तो उन्हे पर्याप्त डीएपी मिल नहीं पाएगा या फिर खाद की किल्लत बताकर खाद विक्रेता उन्हें महंगे दामों पर खाद उपलब्ध करवाएंगे। किसानों ने जिला प्रशासन से डीएपी की कालाबाजारी पर रोक लगाने के साथ ही दोषी एजेंसी संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है।