बेरोजगार युवकों को ट्रेनिंग देकर करें आत्मनिर्भर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 10:09 PM (IST)

कुरुक्षेत्र। बेरोजगार युवकों को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएं और उन्हें व्यवसाय करने के लिए बैंकों से ऋण भी दिलाएं। ये कार्य आरसेटी के माध्यम से करें और युवाओं को धन की कमी आड़े नहीं आने दें। ये कहा अतिरिक्त उपायुक्त धर्मबीर सिंह ने। उन्होंने कहा कि आरसेटी को सभी औपचारिकताएं पूरी करनी चाहिए। जिससे योजना को अमलीजामा पहनाया जा सके। सिंह मंगलवार को पीएनबी क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की 15वीं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरसेटी को एक्शन प्लान के तहत कार्य करने की सलाह भी दी। इस दौरान आरसेटी निदेशक धर्मपाल मच्छाल ने कहा कि इस साल 2 हजार 1 सौ 19 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें करीब 1051 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। बैठक में आरसेटी की वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट 2015-16 का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर एलडीएम प्रवीण वालिया, प्रशिक्षक आईएएस राहुल हुड्डा, डीडीएम आर एस मोर, मंडलीय रोजगार अधिकारी उर्मिल स्योकंद, उद्योग विभाग के उपनिदेशक जीसी लांग्यान, कृषि विभाग से मनदीप सिंह, जेएन भाटिया, बलदेव सिंह और आॅल इंडिया रेडियो से संजय बाली भी मौजूद थे।