दिव्यांग बच्चों का दर्शनीय स्थल भ्रमण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 10:00 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को आयोजित दर्शनीय स्थल पर्यटन कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग बाल विद्यालय के दूसरी और छठी कक्षा के 35 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया तथा दिल्ली के कई स्मारकों, ऎतिहासिक स्थलों और धरोहर स्थलों का भ्रमण किया।

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली के स्मारकों, ऎतिहासिक स्थानों और धरोहर स्थलों का भ्रमण करने के लिए दिव्यांग बच्चों के लिए दर्शनीय स्थल पर्यटन संबंधी एक बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। (आईएएनएस)