पठानकोट में चार संदिग्ध दिखे!सेना की वर्दी पडी मिली,सर्च आरंभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 8:58 PM (IST)

नई दिल्ली। मंगलवार को पंजाब के पठानकोट में गांव वालों ने पठानकोट-हिमाचल सीमा पर चक्की खड्ड के पास चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर दी है। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने फौरन खोजबीन का काम शुरू कर दिया।

हाई अलर्ट के बाद पठानकोट-डलहौजी रोड पर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान के लिए 400 सुरक्षा बलों को लगाया गया है, इसमें स्वाट टीम भी है। पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने बताया,पठानकोट-डलहौजी रोड पर कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी के बारे में खास खुफिया जानकारी मिली थी। इसी के मद्देनजर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। संदिग्धों की धरपकड के लिए पठानकोट-डलहौजी रोड को घेर लिया गया है। सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।

यहां सेना की एक वर्दी भी फेंकी हुई मिली है। वर्दी के साथ बेल्ट, कैप और एक टाई भी बरामद की गई है। घटना शाम पांच बजे के आसपास की है। स्थानीय प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

पंजाब के अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया है। 18 सितंबर को उरी में आर्मी बेस पर हुए हमले के बाद इस इलाके में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था।

जनवरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट स्थित एयरबेस पर हमला किया था जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे। करीब 80 घंटे तक चली मुठभेड के बाद सभी चार आतंकियों को मार गिराया गया था।