मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 8:45 PM (IST)

मेवात। जिले में अभी तक डेंगू या चिकनगुनिया का एक भी केस नहीं मिल पाया है। लेकिन मलेरिया बुखार से पीड़ित लोग लगातार सामने आ रहे हैं और इस पर रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है। डिप्टी सिविल सर्जन डाॅक्टर कमल नेहरा ने बताया कि फिलहाल बीमारी नियंत्रण में है और विभाग की 25 टीमें घर घर जाकर काम कर रही है और संदिग्ध लोगों को दवा दी जा रही है......